India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां खैरलांजी थाना क्षेत्र में एक युवती ने दो बार प्रेम विवाह कर लिया। दूसरी शादी के बाद जब वह थाने पहुंची तो उसका पहला पति भी वहां आ गया। इसके बाद थाने में खूब हंगामा हुआ।

क्या है पूरा मामला

घंटों चले इस फिल्मी सीन के बाद जब पुलिस अधिकारियों ने युवती से उसकी रजामंदी मांगी तो उसने नए प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई। जानकारी के मुताबिक रोहित उपवंशी ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस के मुताबिक लाडरसदा निवासी रोहित का दावा है कि पिंडकेपार निवासी युवती से उसका पिछले 8 साल से प्रेम संबंध है। दोनों ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों करीब 2 महीने तक साथ भी रहे।

पिछले दिनों युवती मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर मायके चली गई थी, जिसके बाद से वह उससे बात नहीं कर रही है और न ही उसके घर लौट रही है। रोहित उपवंशी ने अपनी कथित पत्नी के लापता होने की शिकायत खैरलांजी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच के दौरान मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब पुलिस ने युवती को उसके नए प्रेमी राहुल बरदे के साथ पकड़ लिया।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह राहुल के साथ रह रही थी। हाल ही में युवती ने राहुल के साथ दूसरी बार कोर्ट मैरिज की है। इसकी जानकारी जब पहले पति को हुई तो उसने फिर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, जहां दोनों पतियों ने हंगामा करते हुए युवती पर अपना हक जताया। कई घंटों की बहस के बाद पुलिस अधिकारियों ने युवती से उसकी रजामंदी पूछी। युवती ने कहा कि वह भविष्य में राहुल के साथ ही रहेगी। पुलिस दोनों शादियों के कोर्ट दस्तावेज खंगाल रही है। दोनों पक्षों के परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं।

विवाहिता को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप, 7 दिन तक पैरों से बांधकर घर के कमरे में दी प्रताड़ना…जांच पड़ताल में जुटी पुलिस