India News (इंडिया न्यूज), MP News: कटनी से दर्दनाक मामला सामने निकलकर आया है, जहां शादी की तारीख वाले दिन दूल्हे का शव उसके घर पहुंचा। कटनी से 8 फरवरी को लापता हुए इंजीनियर का शव 750 किमी दूर रतलाम के धोलावाड़ डैम में मिला था। 21 फरवरी को दूल्हे का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक इंजीनियर की सतना की युवती से 15 फरवरी को सगाई और 20 फरवरी को शादी होनी थी, गुरुवार शाम को उसका शव उसके घर पहुंचा।

शुभम ने बीटेक किया था

आपको बता दें कि शुभम के पिता मनोज तिवारी ने कहा कि शुभम ने बीटेक किया था। वह कटनी में बिरला पुट्‌टी कंपनी में इंजीनियर था। इसके बावजूद करियर को लेकर काफी परेशान रहता था। 8 फरवरी को घर में बिना बताए चला गया। जिसकी गुमशुदगी कटनी के बड़ावरा थाने में दर्ज कराई थी। रतलाम पुलिस ने शुभम तिवारी के शव को बिना सिम के मोबाइल से घर वालोको खोजा।

पत्नी से भी चिंता जाहिर की थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक के रिश्तेदार ने कहा कि शुभम सुसाइड करने वाले लोगों में से नहीं था। उसके घर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, वो केवल अपने करियर को लेकर चिंतित रहता था। शुभम ने एमपीपीएससी के 2 बार मेंस एग्जाम दिए, UPSC  की भी तैयारी कर रहा था। अपने करियर को लेकर शुभम ने होने वाली पत्नी से भी चिंता जाहिर की थी।