India News (इंडिया न्यूज) Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। न्यू सुरेश नगर कॉलोनी में रहने वाले दीनू टैगोर ने अपनी पत्नी चंचल की हत्या कर न केवल उसे जलाया, बल्कि अस्थियां चंबल नदी में बहाकर वापस लौट गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज कराई। 31 दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इस झगड़े में दीनू ने पत्नी चंचल का गला घोंटकर उसकी जान ले ली। इसके बाद अपने पिता जरदान सिंह के साथ मिलकर अपराध छिपाने का षड्यंत्र रच डाला।
पत्नी की मौत को “बीमारी” का नाम दिया
हत्या के बाद दीनू ने एंबुलेंस बुलवाई और पत्नी के बीमार होने का नाटक करते हुए रोता-बिलखता घर से निकला। लेकिन उसने चंचल के शव को 50 किलोमीटर दूर मुरैना के कैमाराकलां गांव ले जाकर जला दिया। अगले दिन राख और अस्थियां चंबल नदी में बहाकर ग्वालियर लौट आया। ग्वालियर लौटकर दीनू ने थाटीपुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और चंचल के मायके वालों को भी सूचना दी। लेकिन जब चंचल के परिवार ने उससे सवाल किए, तो उसके जवाब अजीब थे, जिससे शक गहराया।
उज्जैन में ज्योतिष का अश्लील वीडियो बना कर करोड़ों की ठगी,नौकरानी और परिवार समेत 4 गिरफ्तार
वीडियो से खुला राज
चंचल की मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाया था। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने दीनू और उसके पिता को हिरासत में लिया। पूछताछ में दीनू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने एंबुलेंस जब्त कर जांच तेज कर दी है।