India News (इंडिया न्यूज)Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा कस्बे में बीती रात उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब मुगलपुरा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर ने आरोप लगाया कि असीम कुरैशी ने माथे पर तिलक लगाकर मोहल्ले में आने पर आपत्ति जताई और विवाद के दौरान सूरज के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं इस दौरान असीम के परिजनों ने भी इस मामले में उसका साथ दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

Operation Sindoor : भारत के S-400 ने कैसे फोड़ी ‘पाकिस्तान की आंख’? युद्ध के इतिहास में पहली हुआ ऐसा कारनामा

विरोध के बाद मामला दर्ज

सूरज महावर द्वारा थाने में की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद देर रात तक हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने असीम कुरैशी और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।

यहां माथे पर तिलक लगाकर न आएं

हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी आसिम कुरैशी ने उनसे कहा कि तिलक लगाकर यहां मत आना। यह मुस्लिम मोहल्ला है। घर में पिस्तौल है। गोली मार दूंगा।

जानिए पुलिस ने क्या कहा?

यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन बड़ी संख्या में पहुंच गए और थाने का घेराव कर ओवरब्रिज पर जाम लगा दिया। हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने आरोपी आसिम पुत्र सलीम कुरैशी निवासी मुगलपुरा सहित उसके पिता, मां और बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विदेश भेजने वाले अनऑथोराइज़्ड ट्रेवल एजेंट और एजेंसियों से रहें ‘सावधान’… ‘कबूतरबाजी’ को लेकर सरकार के ‘टोल फ्री नंबर’ पर कर सकते हैं शिकायत