India News MP (इंडिया न्यूज़),Jabalpur: जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के बाहर स्थित कार स्टैंड पर 2 महिला सब-इंस्पेक्टरों पर स्टैंड कर्मचारी से मारपीट का बड़ा आरोप लगा है। बता दें कि घटना के पीछे का विवाद किराया मांगना बताया गया है। घटना के बाद दोनों महिला सब-इंस्पेक्टर छुट्टी पर चली गईं हैं। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कर्मचारी सोनू सिंह से मारपीट करने लगीं
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, बरेला थाने में पदस्थ महिला सब-इंस्पेक्टर आरती मंडलोई ने 21 अक्टूबर को शाJabalpur:पार्किंग का पैसा मांगने पर स्टैंड संचालक को महिला पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा, वीडियो आने के बाद जांच पड़ताल शुरू। बता दें कि सकीय काम से स्टेशन के कार स्टैंड पर अपनी कार खड़ी की थी। वापस आते समय पर स्टैंड कर्मचारी ने किराए के 200 रुपये मांगे। आरती ने पुलिस में होने का हवाला देते हुए किराया देने से साफ मना कर दिया, जबकि कर्मचारी ने अपनी सैलरी से पैसे काटे जाने की बात बोली। इसके बाद महिला सब-इंस्पेक्टर बिना पैसे दिए जाने लगीं, लेकिन कर्मचारी ने कार को रोक। इस पर आरती ने जीआरपी थाने में फोन से सहायता मांगी। थोड़ी ही देर में जीआरपी थाने की SI आकांक्षा सिंह 1 आरक्षक के साथ मौके पर गई और स्टैंड कर्मचारी सोनू सिंह से मारपीट करने लगीं।
गांव वापस लौट गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना के बाद कर्मचारी को जीआरपी थाने ले जाया गया, जहां उसको देर तक बैठाए रखा गया। बताया गया कि आकांक्षा ने धमकी दी कि यदि भविष्य में किसी पुलिसकर्मी से पैसा लिया तो काफी अंजाम बुरा होगा। इस धमकी से परेशान होकर कर्मचारी ने नौकरी भी छोड़ दी और अपने गांव वापस लौट गया।