India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: उज्जैन जिले से 75 किलोमीटर दूर महिदपुर रोड स्थित सिंहदेवाला गांव में शनिवार को पारिवारिक विवाद ने एक दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। आपको बता दें कि शनिवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। 2 मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का एक साथ साया उठ गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौत हो गई
आपको बता दें कि उज्जैन के महिदपुर रोड के सिंहदेवाला गांव के रहने वाले शंभू सिंह राजपूत का अपनी पत्नी सामू भाई के साथ लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार, शंभू सिंह शराब का आदी था। अक्सर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए उससे झगड़ा करता था। शनिवार को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों को सौंपा गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस की मदद से पत्नी को महिदपुर रोड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच जब पुलिस ने शंभू सिंह की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह अपने खेत में एक नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महिदपुर शासकीय अस्पताल भेजा। इसके बाद बॉडी परिजनों को सौंपा गया।