India News (इंडिया न्यूज),Jiwaji University Gwalior: जीवाजी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 6 फरवरी को फिजिकल डिपार्टमेंट की बीपीएड की 23 वर्षीय छात्रा अपनी मार्कशीट में गड़बड़ी को लेकर जानकारी लेने पहुंची थी, तभी वहां मौजूद क्लर्क जितेंद्र सिंह भदौरिया ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। छात्रा के विरोध करने और चिल्लाने पर वहां मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद यूनिवर्सिटी में हंगामा खड़ा हो गया।
छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
घटना के बाद छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ यूनिवर्सिटी थाना पहुंचकर आरोपी क्लर्क के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। घटना सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों में आक्रोश फैल गया। साथी छात्र-छात्राओं ने इस घटना का जमकर विरोध किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। हालात बिगड़ते देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी क्लर्क जितेंद्र भदौरिया को निलंबित कर दिया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्टूडेंट्स ने मांग की है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।