India News (इंडिया न्यूज),Terror of thieves in MP: जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी बड़े मामले को सुलझाने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के सिगुड़ी गांव की है, जहां एक किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दीवार में सेंध लगाकर 25 हजार रुपये नगद और लाखों रुपये का सामान ले उड़े।
दुकानदार ने देखा बिखरा हुआ सामान
दुकान मालिक राजकुमार सिंह ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पहुंचे, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और पीछे की दीवार में बड़ा छेद था। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सिंहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ASI राजेंद्र तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
पुरानी चोरियों के सुराग तक नहीं पहुंची पुलिस
शहर में पिछले कई महीनों से चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की जांच अधूरी ही रह जाती है।
- बुढार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में गुरुवार को रिटायर्ड कलारी कर्मचारी के घर से लाखों रुपये की चोरी हुई। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और स्पेशल टीम की मदद से जांच की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।
- अमलाई थाना क्षेत्र में भी एक घर से हजारों रुपये की चोरी का मामला सामने आया, जहां पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन चोरों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया।
- सिंहपुर थाना क्षेत्र के उधीया गांव में पिछले महीने 10 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी दिनदहाड़े हुई, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। यह चोरी सिंहपुर क्षेत्र की सबसे बड़ी चोरियों में से एक थी।
लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से *शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पुलिस केवल कागजी कार्रवाई में व्यस्त है, लेकिन असल चोरों तक नहीं पहुंच पा रही। अब देखना होगा कि पुलिस इन चोरियों का खुलासा कर जनता में विश्वास बहाल कर पाती है या नहीं।