India News (इंडिया न्यूज),Shivpuri News:शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी इलाके में राधारमण मंदिर के पास घर के बाहर बैठी महिला के पास बदमाश आया। मंदिर में रुपये दान के लिए सोने की चेन छुआने के बहाने उतरवा ली। मौका पाते ही बदमाश चैन छीनकर फरार हो गया। देहात थाना पुलिस ने बदमाशों की खोज शुरू कर दी है।

2 बदमाश बाइक से उतरे

राधारमण मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी निवासी मीना अग्रवाल ) पत्नी लक्ष्मण अग्रवाल से बदमाश सोने की चेन छीनकर भाग गया। मीना अग्रवाल शुक्रवार की शाम 5:30 बजे मंदिर के पास घर के बाहर बैठी थी। 2 बाइक पर 4  बदमाश आए। 2 बदमाश बाइक से उतरे और 1 बदमाश दुकान पर सामान लेने गया।

बदमाशों को तलाश रही है

दूसरा बदमाश मीना के पास आया और कहने लगा कि मंदिर में ये रुपये दान करने हैं। दान से पहले सोने की चेन से ये रुपये छुआने हैं। महिला को गुमराह कर गले से 2 तोला सोने की चेन उतरवाया। पहला बदमाश दुकान से जैसे ही सामान लेकर आया, दूसरे बदमाश ने महिला से चेन छीनी और साथियों सहित बाइक से भाग निकला। पुलिस बाइक सवार बदमाशों को तलाश रही है।