India News (इंडिया न्यूज),Shivpuri News: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने निकलकरक आया है। यहां 3 युवकों ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले 1 युवक को रस्सियों से बांध कर जमकर पीटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
कपड़े भी फाड़ दिए
आपको बता दें कि पूरी घटना जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित युवक मनीष 32 पुत्र कल्याण पचौरी का कहना है कि 15 फरवरी की रात 8 बजे मेरा 5 मोबाइल रामसेवक कुशवाह के घर चार्जिंग पर लगा था। मैं मोबाइल लेने गया तो रामसेवक, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह तीनों गालियां देने लगे। कहने लगे कि हमारे घर क्यों आया है। मैंने कहा कि मैं अपना मोबाइल लेने आया हूं। इसी बात पर तीनों ने पकड़ लिया और मेरे हाथ पैर रस्सी से बांधकर लात-घूसों और बेल्ट से जमकर पीटा। उन्होंने मेरे कपड़े भी फाड़ दिए।
शिकायत दर्ज कराई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपियों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर दिया है। वीडियो में युवक पिटाई के दौरान बुरी तरह चिल्लाते हुए नजर आ रहा है। युवक आरोपियों से छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ा रहा है लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक अपने पिता के साथ सीहोर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।