India News (इंडिया न्यूज), MP Shocking Death: मध्यप्रदेश के विदिशा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी समारोह में खुशियों के बीच मातम पसर गया। इंदौर से शादी में शामिल होने आई एक युवती की मंच पर डांस करते-करते मौत हो गई। यह घटना शनिवार रात की है, लेकिन जब वीडियो रविवार को सामने आया, तो सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई।

स्टेज पर नाचते-नाचते अचानक गिर पड़ी युवती

घटना विदिशा के एक विवाह समारोह की है, जहां महिला संगीत के दौरान इंदौर निवासी परिणीता मंच पर थिरक रही थी। मिक्स्ड सॉन्ग पर शानदार डांस कर रही परिणीता जैसे ही “लहरा के बल खाके…” गाने पर आई, अचानक मंच पर गिर पड़ी। पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया, लोग इसे परफॉर्मेंस का हिस्सा समझते रहे, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं उठी, तो वहां हड़कंप मच गया।

मोतीनगर की 110 अवैध दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, कार्रवाही के दौरान कांग्रेस नेता हुए House Arrest,जाने क्यों

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

मौके पर मौजूद परिजन और मेहमान तुरंत परिणीता को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने बताया कि डांस के दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, परिणीता पूरी तरह स्वस्थ थी और उसे किसी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।

शादी की खुशियां बदली मातम में

इस दर्दनाक घटना के बाद शादी समारोह में मातम पसर गया। रविवार को होने वाली शादी की रस्में शनिवार रात में ही पूरी कर दी गईं और कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया। रविवार दोपहर को विदिशा में परिणीता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं। परिणीता का इस तरह स्टेज पर गिरना और फिर नहीं उठना, हर किसी की आंखें नम कर गया। इस घटना ने एक बार फिर से युवा दिल के बढ़ते खतरों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।