India News(इंडिया न्यूज़)MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में हैरान करने वाला मामला सामे आया है। यहां किन्नर समुदाय नकली किन्नरों से परेशान है. दरअसल हर दिन कोई न कोई नकली किन्नर बनकर घरों में पैसे मांगने आता है. ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र से सामने आया है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यहां किन्नरों ने एक नकली किन्नर को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस ने नकली किन्नर को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. किन्नर समुदाय इन दिनों नकली किन्नरों से परेशान है. हर दिन कुछ लोग किन्नर बनकर घरों में पैसे मांगते हैं और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र में ऐसे ही नकली किन्नरों को असली किन्नरों ने पकड़कर बुरी तरह पीटा था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल
इन महिलाओं ने कुछ दिन पहले घर में घुसकर महिलाओं के जेवर छीन लिए थे, इस दौरान महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया था, शोर सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. किन्नर समाज ने कहा कि नकली किन्नरों की वजह से हमारी बदनामी हो रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद उसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नर के वेश में आई चारों महिलाओं को थाने ले गई। महिलाएं यूपी के गाजीपुर जिले की रहने वाली हैं। 9 अक्टूबर को इसी थाना क्षेत्र के जिउला में किन्नर के वेश में आए लोगों ने कई घरों में घुसकर महिलाओं के जेवर छीन लिए थे। उस घटना में ये महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस इस संबंध में उनसे पूछताछ कर रही है।
UP News: लखनऊ में बनेगा नया एलिवेटेड रोड, जाम की समस्या को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ा रूख अपनाया