India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: अंधविश्वास और शक के चलते मध्य प्रदेश के बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी।वारदात के दौरान बीच-बचाव करने आए भतीजे पर भी हमला किया गया, जिसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।
कम पानी आने पर लगाया जादू-टोने का आरोप
मामला जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव का है। यहां भूरे सिंह नामक व्यक्ति ने अपने खेत में बोरिंग करवाई थी, लेकिन उसमें पानी कम आ रहा था। इसी को लेकर उसने शक कर लिया कि उसके छोटे भाई सुरेश सिंह राजपूत (45) और बड़े भाई गोविंद ने जादू-टोना किया है, जिससे पानी सूख गया। इसी खुन्नस में भूरे सिंह ने गुस्से में आकर छोटे भाई सुरेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
भतीजा बचाने आया तो कर दिया हमला
जब यह हमला हो रहा था, तो गोविंद का 35 वर्षीय बेटा त्रिलोक सिंह बीच-बचाव करने पहुंचा। लेकिन आरोपी भूरे सिंह ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल त्रिलोक को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत और थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी भूरे सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेश सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल भेजा गया था, जहां रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
अंधविश्वास बना हत्या की वजह
यह घटना अंधविश्वास और अज्ञानता का खतरनाक उदाहरण है, जहां पानी की कमी को लेकर जादू-टोने का शक पाल लिया गया और भाई ने भाई की जान ले ली। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अंधविश्वास से बचें और किसी भी शंका पर कानून का सहारा लें, न कि हिंसा का।