India News(इंडिया न्यूज)Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दरियागंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस स्टेशन का नाम बदलकर बागेश्वर धाम करने की मांग की है।
महाकुंभ में भजन गाते नजर आए PM मोदी के भतीजे सचिन, सुन हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
छतरपुर में मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्टेशन का नाम बदलने के बारे में कहा, “हमने अपनी तरफ से इस संबंध में पहले ही पत्र सौंप दिया है और यह प्रशासनिक मामला है। प्रशासन की अपनी समझ है। हमारी इतनी पहुंच नहीं है, इसलिए अच्छा होगा कि हमारी बात मीडिया के जरिए पहुंचे।
स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम के नाम पर रखने की मांग
उन्होंने आगे कहा, “हमारा मानना है कि वहां आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु बागेश्वर धाम से हैं। हमें लगता है कि वह रेलवे स्टेशन खास तौर पर बागेश्वर धाम के लिए है। नाम तो आस-पास रहने वाले लोगों को समझ में आ रहा है, लेकिन वहां उतरने वाले 80 फीसदी श्रद्धालु बागेश्वर धाम से हैं। अगर स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम के नाम पर रखा जाता है, तो हमें लगता है कि इससे लोगों में सद्भाव भी पैदा होगा और धाम का नाम पूरी दुनिया में रोशन होगा।”