India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही उनके बीच टकराव के मामले भी सामने आने लगे हैं। हाल ही में बाघ P-243 के सिर में गंभीर चोट लगने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना न केवल बाघों के व्यवहार को दर्शाती है, बल्कि उनके प्राकृतिक आवास में बढ़ती चुनौतियों की ओर भी इशारा करती है।

प्रयटकों ने बनाया घायल बाघ का वीडियो

बाघ P-243 के सिर में लगी चोट का वीडियो पर्यटकों द्वारा पार्क भ्रमण के दौरान बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में बाघ के सिर पर गहरे घाव साफ दिखाई दे रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने बताया कि बाघ के इलाज की व्यवस्था की गई है। उसे एंटीसेप्टिक इंजेक्शन दिए गए हैं, और उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।

10 दिन बाद कोटपूतली बोरवेल से निकाला गया बाहर, इतनी फीट गहराई में थी फंसी

टेरेटरी विवाद और भोजन के लिए बाघों में आपसी टकराव

पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 90 से अधिक बाघ विचरण कर रहे हैं यह सफलता एक ओर जहां बाघ संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि है, वहीं दूसरी ओर बाघों के बीच संघर्ष और शिकार के लिए प्रतिस्पर्धा का कारण भी बन रही है। टेरेटरी विवाद और भोजन के लिए जद्दोजहद अब आम बात हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि बाघों की बढ़ती संख्या उनके प्राकृतिक आवास पर दबाव बढ़ा रही है इस संघर्ष का परिणाम न केवल घायल बाघों के रूप में सामने आ रहा है, बल्कि यह क्षेत्रीय संतुलन को भी चुनौती दे रहा है।

आखिर क्यों देह व्यापार छोड़कर युवती को शादी करने की मिली सजा,तंत्र-मंत्र और लाखों रुपये का लगा जुर्माना