India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए चोरी के मामले का बुधवार को पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस की छानबीन में पता चला की घर में 15 लाख की चोरी करने वाला कोई और नही बल्कि उनकी बहु ही है उसने पिता का कर्ज चुकाने के लिए ससुराल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

सर्दियों में मेहंदी बालों के लिए अच्छी नहीं होती? जान लें सही जवाब

चोरी में मिली बहू की साजिश

ग्राम हनुमंतिया के निवासी बालमुकुंद पिता सीताराम पाटीदार के घर से 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हो गए थे। दिनदहाड़े हुई इस चोरी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और साइबर टीम की मदद ली। परिवार के सदस्यों से पूछताछ के दौरान बहू पर शक हुआ तो महिला आरक्षक की मौजूदगी में सख्ती से पूछताछ करने पर बहू ने चोरी करना स्वीकार कर लिया।

लाखों के जेवर और नकदी बरामद

पुलिस ने आरोपी बहू के कब्जे से सोने के कड़े, चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमके, चांदी की पायल, बिछिया सहित अन्य आभूषण और 1.51 लाख रुपये नकदी जब्त की। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 3 बच्चियां झुलसीं

पिता का कर्ज बना वजह

पूछताछ में आरोपी बहू ने बताया कि उसके पिता बर्डिया अमरा में रहते हैं और भारी कर्ज में डूबे हुए थे। पिता की इस परेशानी को देखकर उसने ससुराल से चोरी करने का फैसला किया। एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने कहा, “इस मामले को गंभीरता से लिया गया था और जांच में बहू का अपराध सामने आया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।”