India News Delhi (इंडिया न्यूज़),MP News : 24 और 25 फरवरी को आयोजित 2  दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ने मध्य प्रदेश में विकास का खजाना खोल दिया है। बता दें कि होटल से लेकर क्रूज, फिल्म इंडस्ट्री और फैशन इंडस्ट्री तक हर क्षेत्र में एमपी विकास की राह पर आगे बढ़ने को तैयार है। बताया जा रहा कि समिट से MP के कई सेक्टर में भारी मात्रा में निवेश किया गया है जिससे आने वालों दिनों में MP की रूप रेखा पूरी तरह से बदल जाएगी।

200 करोड़ का निवेश

MP अपने टूरिज्म के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है।  हर साल यहां दूर-दूर से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, जिसको देखते हुए टूरिज्म सेक्टर में भारी मात्रा में निवेश किया गया है। आपको बता दें कि टूरिज्म में अगर लोगों को क्रूज का मजा मिल जाए तो घूमने का मजा और दोगुना हो जाता है।  इसी को देखते हुए MP  में क्रूज पर्यटन प्रोजेक्ट के लिए 70 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा गया है। क्रूज पर्यटन, हाउसबोट और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए 100 करोड़, जहाज नुमा होटल समूह, मांडू में एक प्रीमियम होटल के लिए 18 करोड़ का निवेश। इंदौर के पास वाटर पार्क के साथ-साथ पन्ना, रीवा और चंदेरी में लक्जरी बुटीक परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ का निवेश मिला है।