India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि यहां एक 3 साल के मासूम बच्चे को कंटेनर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।  बच्चा घर के आंगन के बाहर अपनी मां के साथ सो रहा था तभी एक कंटेनर ने साइड में गाड़ी खड़ी करते हुए रिवर्स होकर बच्चे को कुचल दिया।  हादसे में बच्चे की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई है।  वहीं कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।  लसूड़िया थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

फरार हो गया

आपको बता दें कि इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में 1 कंटेनर चालक ने लापरवाही से गाड़ी रिवर्स करते हुए मासूम बच्चे के सिर पर पहिया चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।  इस हादसे में मां भी घायल हो गई। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

पहिया बच्चे के ऊपर चढ़ा दिया

लसूडिया पुलिस के अनुसार , यह घटना लोहामंडी देवास नाका क्षेत्र में हुई।  मृतक बच्चा राजवीर अपनी मां के साथ घर के आंगन में सो रहा था जब रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ।  दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां को हाथ में चोट आई।  बच्चे के मामा ने बताया कि चालक ने गाड़ी को रिवर्स लिया और बिना ध्यान दिए गाड़ी का पहिया बच्चे के ऊपर चढ़ा दिया।