India MP News(इंडिया न्यूज) MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सागर के देवरी में हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं यह टक्कर इतना तेज था कि ट्रक और कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे में दो की मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर चीमाढाना के पास हाईवे की एक लेन निर्माण कार्य के चलते बंद है। जिसके चलते दूसरी लेन पर वाहन ऊपर-नीचे आ-जा रहे हैं। इसी बीच तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और क्लीनर नसीम खान, सचिन पिता मंगू सिंह जाट ) निवासी नगला की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों का इलाज जारी

वहीं दोनों घायल ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर का इलाज देवरी अस्पताल में चल रहा है। ट्रक सागर से नरसिंहपुर जा रहा था। कंटेनर नरसिंहपुर से सागर आ रहा था। सड़क पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलाई और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। जिसके बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो सका।

Chhattisgarh Politics: 24 सितंबर को कांग्रेस क्यों करने जा रही ये बड़ा आंदोलन, बैठक में कई नेता हुए शामिल

MP News: सागर में हाईवे पर ट्रक-कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत