India News (इंडिया न्यूज), Guna Tractor Trailer Accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां रामनगर टकोदिया में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कई घायलों की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
गुगेर माता जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, गुना जिले के कंचनपुर गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर राजस्थान के छाबड़ा में स्थित गुगेर माता मेले जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर सेन बोर्ड चौराहे पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 35 लोग घायल हो गए।
कोटा के परिवार में क्या हुआ ऐसा कि बहू ने उठाया खौफनाक कदम…कारण जान उड़ जाएंगे होश
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में कई श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही गुना कलेक्टर, एसपी और पूर्व मंत्री संजू सिसोदिया जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। लोधी समाज के कई लोग भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया।
पोते की गलती बनी दादा की मौत की वजह
हादसे में चिरोंजी लाल और एक नाबालिग बालिका की मौत हुई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चिरोंजी लाल का पोता चला रहा था। हादसे के दौरान ट्रॉली पत्थर की बाउंड्री से टकराकर पलटी, जिससे अधिकतर श्रद्धालुओं की जान बच गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और घायलों के इलाज के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है।