India News (इंडिया न्यूज),MP News: भोपाल की यूनियन कार्बाइड के कचरे का ट्रायल आज से पीथमपुर के रामकी में शुरू होगा।  हाल ही में जबलपुर हाईकोर्ट ने तीन चरणों में 10-10 टन कचरा जलाने और 27 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे।  पहले चरण में 135 किलो कचरा प्रति घंटे की दर से इंसीनरेटर में जलाया जाएगा।  4 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे चरण में 180 किलो कचरा प्रति घंटे की दर से जलाया जाएगा और 10 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे चरण में 235 किलो कचरा प्रति घंटे की दर से जलाया जाएगा।  पहले चरण के लिए कल सेग्रीगेशन की प्रक्रिया शुरू हई।

5 कंटेनर खोले गए

आपको बता दें कि यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए पीसीबी इंदौर के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने कहा  कि आज सुबह 10 बजे से कचरे को जलाने की शुरुआत होगी और करीब 72 घंटे में 10 टन कचरा जलाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि कचरे की ट्रायल रन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

500 से अधिक पुलिसकर्मी  तैनात

आपको  बता दें कि आज इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर भी पहुंचेंगे।  बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से पीथमपुर में भारी पुलिस बल तैनात है।  इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों से 500 से  अधिक पुलिसकर्मी यहां तैनात हैं।