India News(इंडिया न्यूज) MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. आपको बता दें कि इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

हादसे में 2 की मौत

जानकारी के मुताबिक, राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा तैयार कर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान के लिए जानकारी जुटाई जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात सागर गढ़ाकोटा बायपास पर 12 पहियों वाले ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. आपको बता दें कि बाइक से दो लोग उछलकर नीचे गिरे, जिनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं.

ट्रक चालक मौके से फरार

इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को घेरकर पकड़ लिया. इस मामले में पुलिस ने शवों का पंचनामा तैयार कर रहली के अस्पताल में रखवा दिया है, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Delhi Politics: BJP द्वारा जारी सीएम आवास की इन्वेंट्री लिस्ट पर AAP का पलटवार, कहा- ‘झूठ फैलाकर अरविंद केजरीवाल को …’

MP News: छिंदवाड़ा सांसद को व्हाट्सऐप पर मिली जान से मारने की धमकी! जांच मं जुटी पुलिस