India News (इंडिया न्यूज), MP News: शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र में नाले में नहा रही 2 मासूम बालिकाओं की डूबने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है। दोनों बालिकाएं 1 ही मोहल्ले की रहने वाली थीं।

नाले में नहाने चली गईं

जानकारी के अनुसार, गोहपारू थाना क्षेत्र के भूरसी गांव के मझौली टोला में स्थित 1 छोटे नाले में नहाने गईं 2 सहेलियों की डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतिकाओं में रागिनी सिंह पिता शिव कुमार सिंह और भामनी सिंह पिता राम प्रसाद सिंह, दोनों की उम्र 5 साल शामिल हैं। परिजनों ने पुलिस को कहा कि दोनों सहेलियां खेलते-खेलते पास के नाले में नहाने चली गईं, जहां वे डूब गईं।

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

आपको बता दें कि काफी देर तक जब दोनों बच्चियां घर नहीं लौटीं, तो उनकी खोज शुरू की। नाले के पास पहुंचने पर उन्हें बालिकाओं की चप्पलें दिखीं। इसके बाद, परिजनों ने स्थानीय लोगों की सहायता से नाले में तलाश की, जहां दोनों बच्चियां मिलीं। उन्हें तुरंत नाले से बाहर निकालकर जयसिंहनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कन्नौज में बड़ा हादसा; रेलवे स्टेशन के पास बिल्डिंग का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे