India News (इंडिया न्यूज),Sagar News: सागर रेलवे स्टेशन के पास रविवार दोपहर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से कोयला चोरी कर उसे ले जा रहे युवक को पकड़ने गए RPF के उप निरीक्षक दीपचंद सिंह पर कुछ लोगों ने पथराव कर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद वे अपने साथी उप निरीक्षक बदन सिंह के साथ बाइक से हमले की रिपोर्ट लिखाने कैंट थाना जा रहे थे, तभी स्टेशन के सामने बनी झुग्गी बस्ती से आए कुछ लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट की। किसी तरह उन्होंने वहां से भागकर जान बचाई। इसके बाद हमलावरों ने उनकी बाइक को आग लगा दी। यह सारा घटनाक्रम रविवार के दिन घटित हुआ है, इस मामले में शहर की कैंट थाना पुलिस और आरपीएफ थाना पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
तलाश शुरू
आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी मुक्कु उर्फ मुकेश, कंची उर्फ कंचन, बिट्टी, सेवक और 7 अन्य के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत बलवा और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।RPF थाना पुलिस ने भी आरपीयूटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घायल उपनिरीक्षकों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पथराव में कुछ जवानों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना के बाद स्टेशन के सामने स्थित झुग्गी बस्ती में आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है।