India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Ujjain Crime News: यूज्जैन के घटिया तहसील के पानबिहार चौकी क्षेत्र में ग्राम बिहरिया मार्ग पर स्थित श्री यशराज पेट्रोल पंप से 70 हजार रुपये की चोरी के मामले में एक युवक गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कपिल पिता नानुराम गोयल (24) ने टीवी पर प्रसारित “क्राइम पेट्रोल” देखकर चोरी करने का तरीका सीखा था।
CCTV में कैद युवक की गतिविधियाँ
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में साड़ी में ढके हुए युवक की गतिविधियाँ रिकॉर्ड हो गईं। आरोपी ने अपने अपराध के दौरान पहचान छुपाने हेतु घर से पत्नी की साड़ी लेकर, बाजार से खरीदे ग्लव्स पहन रखे थे ताकि फिंगरप्रिंट ना छूट सकें। हालांकि, उसकी गलती रह गई। चोरी से पहले ही रात 10 बजे पेट्रोल पंप पहुँच कर उसे कर्मचारियों की नजर लग गई थी। पेट्रोल पंप बंद होने के बाद करीब 3 बजे, उसने खिड़की से प्रवेश कर ऑफिस की ड्रॉअर से पैसे चुराने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी द्वारा पहचान लेने से उसकी योजना विफल हो गई।
दिल्ली मेट्रो ने सूरजकुंड मेले 2025 के लिए टिकट बिक्री की शुरू, पार्किंग की सुविधाएं भी उपलब्ध
सूचना मिलने पर मामला दर्ज
पुलिस ने शिकायतकर्ता राजेश आंजना के एक सूचना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसका उद्देश्य महंगे शौक पूरे करने तथा शराब पीने का लुत्फ उठाना था। उसने माना कि ड्राइविंग करते समय पेट्रोल पंप में बड़ी रकम देखकर उसे चोरी करने का विचार आया, परंतु उसे अपेक्षित राशि की जगह केवल 70 हजार रुपये मिले। पेट्रोल पंप से चुराए गए धन के साथ-साथ आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई साड़ी और ग्लव्स बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर रखा गया है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, चपेट में सेक्टर-18 शंकराचार्य रोड का पंडाल