India News MP(इंडिया न्यूज) Ujjain Mahakal: उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसके चलते बाबा महाकाल के भक्तों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। मंदिर प्रशासन ने फैसला किया है कि प्रसाद के लिए प्रांगण में एटीएम लगाया जाएगा, ताकि भक्तों को जितना चाहें उतना प्रसाद मिल सके। उम्मीद है कि मंदिर में इस तरह की पहल से रोजाना दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को मदद मिलेगी।

‘इस साल कोई दुर्गा पूजा नहीं मनाएगा..,’ CM ममता की दशहरा वाले बयान पर फफका पीड़िता के पिता का कलेजा

जानिए कैसे काम करेगा लड्डू एटीएम

मंदिर प्रशासन की ओर से शुरू की जा रही इस पहल के अनुसार, लड्डू मशीन में पैसे डालते ही प्रसाद की थैली बाहर आ जाएगी। इसके लिए प्रसाद 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो की थैली में होगा। इतना ही नहीं, मंदिर में प्रसाद के रूप में 50 क्विंटल से अधिक बेसन के लड्डू तैयार किए जाते हैं और फिर इन्हें सभी 8 काउंटरों से भक्तों में बांटा जाएगा। इस पहल से भक्त अपनी सुविधानुसार मशीन में निर्धारित राशि डालकर आसानी से उस मूल्य का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। वहां प्रसाद एटीएम लगने के बाद प्रसाद के प्रत्येक वजन की कीमत लिखी जाएगी और जैसे ही निर्धारित मूल्य की राशि मशीन में डाली जाएगी, उस वजन का प्रसाद की थैली बाहर आ जाएगी। बताया जा रहा है कि इस तरह से दिल्ली के एक भक्त ने यह प्रसाद एटीएम मशीन देने की बात कही है।

धक्का-मुक्की से मिलेगी राहत

मंदिर में प्रसाद मशीन लगने से लाभ होगा। दर्शन के साथ ही प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं में धक्का-मुक्की भी देखने को मिलती है, त्योहारों और सावन के महीने में भीड़ अधिक होती है। इसके अलावा अलग-अलग वजन के प्रसाद के लिए भी हमेशा भीड़ लगी रहती है। फिलहाल महाकाल मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की कीमत 400 रुपए प्रति किलो है। आम दिनों में मंदिर प्रबंधन 30 से 40 किलो प्रसाद बेचता है। बता दें कि, शहर के बाहर चिंतामन मंदिर के पास महाकाल मंदिर के लिए प्रसाद बनता है। यहीं से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय 5 लाख लड्डू तैयार कर अयोध्या भेजे गए थे। इस प्रसाद को पाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

Bilaspur Government School: सरकारी स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी का वीडियो वायरल