India News MP (इंडिया न्यूज़),Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल की दीवार गिरने से शुक्रवार को 2 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना से सबक लेते हुए शनिवार सुबह निगम अमला बड़ा गणेश मंदिर के पास गया, जहां उन्होंने JCB और अमले के साथ मिलकर क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाया है।
100 से अधिक दुकानों को हटाया गया
आपको बता दें कि नगर निगम गैंग के प्रभारी मोनू ने कहा कि कल की घटना से सबक लेते हुए आज यह कार्रवाई हुई है, जिसमें महाराजवाड़ा क्षेत्र के नजदीक का अतिक्रमण हटाया गया है। नगर निगम गैंग प्रभारी ने कहा कि घटना स्थल के पास विभिन्न दुकान संचालित हो रही थी। जिन्हें हटाने के लिए पहले समझाइश दी गई। लेकिन जब व्यापारी नहीं माने तो बल प्रयोग करके इनको हटाया गया है। बता दें कि कि कल दीवार गिरने की इस घटना में जिन 2 लोगों की मौत हुई थी, वह भी फूल प्रसाद और अन्य दुकान लगाते थे। आज सुबह हटाए गए अतिक्रमण के दौरान 100 से अधिक दुकानों को हटाया गया है।
फूल-प्रसाद की सभी दुकानें हटाई
आपको बता दें कि यह दुकानें इस जर्जर दीवार के नजदीक संचालित हो रही थी, जिसके गिरने से कल 2 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। शनिवार को इन विक्रेताओं पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए फूल प्रसाद की सभी दुकानें हटाई।
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में खेत में गड़ा शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस