India News (इंडिया न्यूज)Ujjain News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और उसके बाद उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करते हुए ध्यान भी लगाया।
Skyscrapers, Beach, Club… भविष्य में कुछ ऐसा नजर आएगा Gaza, Trump ने शेयर किया Video, देखकर आपको भी अपनी आखों पर नहीं होगा यकीन
महाकाल के दर्शन करने उमा भारती उज्जैन पहुंचीं
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित बाला गुरु ने बताया कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार को बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं थीं। उमा भारती ने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। जिसके बाद वह बाबा महाकाल की भक्ति में लीन रहीं। बाबा महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना करने के बाद वह नंदी हॉल पहुंचीं जहां उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना बताई और माथा भी टेका।
कमर में पट्टा बांधकर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची उमा भारती भगवा वस्त्र पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची। बाबा महाकाल के दर्शन करते समय एक खास बात देखने को मिली कि उन्होंने कमर में पट्टा बांधा हुआ था। यह इस बात का संकेत था कि वह फिलहाल अस्वस्थ हैं, लेकिन बाबा महाकाल के प्रति उनके मन में अपार श्रद्धा है। यही वजह है कि इस दर्द के बावजूद वह बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं और हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।