India News (इंडिया न्यूज),Computer Engineer’s Suicide Latter: ग्वालियर में रविवार को एक कंप्यूटर इंजीनियर ने बेरोजगारी से तंग आकर सुसाइड कर लिया। बेरोजगार इंजीनियर बेटे के साथ उसकी मां ने भी जहर खाकर जान दे दी। हालांकि पहले न्यूज आई थी कि इंजीनियर बेटे की मौत के सदमे में मां की जान चली गई, लेकिन अब पुष्टि हुई है कि मां और बेटे दोनों ने सल्फास खाकर सुसाइड किया।

हड़कंप मच गया

रिपोर्ट के अनुसार मां और बेटे के सुसाइड की  न्यूज से आसपास हड़कंप मच गया। सुसाइड करने वाले युवक की पहचान मनीष राजपूत के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की जेब से 1 सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में दोनों ने स्वेच्छा से जहर खाने की बात लिखी है।

लोगों की आंखें नम हो गईं

आपको बता दें कि मामला थाना क्षेत्र के गौसपुरा नंबर-1 का है. सुसाइड की जानकारी के बाद पुलिस ने मां और बेटे की लाश कब्जे में लेने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए करवाया। चिकित्सकों ने 33 साल युवक और 65 वर्षीय उसकी मां राधा की मौत की वजह जहर बताई है। एक साथ मां- और बेटे की अर्थी साथ उठीं तो लोगों की आंखें नम हो गईं।