India News (इंडिया न्यूज),Ujjain Mahakaleshwar: उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में वसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर भगवान महाकाल का केसर युक्त पंचामृत से अभिषेक किया गया और उन्हें नवीन वस्त्र धारण करवाकर पीले पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया गया। आज से मंदिर में फाग उत्सव की भी शुरुआत हो गई है, जिसके तहत सायं आरती में भगवान महाकाल को गुलाल अर्पित किया जाएगा।

श्री गोवर्धननाथ जी और कामधेनु गाय का भी हुआ पूजन

वसंत पंचमी को ज्ञान और संगीत की देवी मां सरस्वती का दिन माना जाता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री बाल हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थापित मां सरस्वती के मंदिर में विशेष षोडशोपचार पूजन किया गया। मां सरस्वती के साथ ही मंदिर परिसर में विराजमान श्री गोवर्धननाथ जी और कामधेनु गाय का भी पूजन-अर्चन संपन्न हुआ।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए रीवा प्रशासन ने कसी कमर, यात्रा मार्ग पर किए यह ख़ास इंतजाम

वैदिक संस्थान में हुआ विशेष पूजन

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित महाकाल वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में भी वसंत पंचमी के अवसर पर वैदिक मंत्रों के साथ मां सरस्वती का पूजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12वीं के छात्र सुमित शर्मा को संपूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का वाचन करने पर सम्मानित किया गया।

पुजारी परिवार द्वारा छात्रों को दिया गया धौत वस्त्र

कार्यक्रम में श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारी परिवार के पंडित सुरेंद्र शर्मा, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. गणेश प्रसाद द्विवेदी और हास्य कवि ज्ञानेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्थान में अध्ययनरत छात्रों को पुजारी परिवार द्वारा धौत वस्त्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। संस्थान के प्राचार्य अपूर्व पौराणिक ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि निदेशक डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।