India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: इंदौर में पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) को बंधक बनाकर पीटने और इस पूरी घटना का वीडियो बनाने के आरोप में जेल विभाग के एक कर्मचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
संदिग्ध गाड़ी रोकना पड़ा भारी
घटना बुधवार अलसुबह बाणगंगा थाना क्षेत्र में हुई, जब ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक तेलेस्फोर एक्का वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने संदिग्ध हालत में घूम रही एक महंगी कार को रोका। इसी पर कार सवार आरोपियों ने दरोगा को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। अपराधियों ने न सिर्फ पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी और मारपीट की, बल्कि इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। वायरल वीडियो में आरोपी दरोगा से उनका नाम पूछते, गालियां देते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
Bihar Politics: “कंपनी चला रही है जन सुराज पार्टी”, प्रशांत किशोर पर JDU का तीखा हमला,
जेल प्रहरी निकला मुख्य आरोपी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) रामसनेही मिश्रा ने बताया कि इस मामले में विकास डाबी और रवि नायक को हिरासत में लिया गया है। जांच में सामने आया कि विकास डाबी अलीराजपुर जिले के जोबट स्थित जेल में प्रहरी (गार्ड) है और वह छुट्टी पर इंदौर आया हुआ था।
दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस वारदात में कुल चार आरोपी शामिल थे, जिनमें से दो अब भी फरार हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच जारी है। यह घटना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है कि आखिर अपराधी किस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि अब वे खुद पुलिसकर्मियों को ही बंधक बनाने से नहीं डरते। पुलिस का कहना है कि बाकी दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।