India News (इंडिया न्यूज),Female Prof. birthday celebration in MP:रीवा जिले के हनुमना स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में क्लासरूम में बर्थडे पार्टी मनाने का एक विवादित मामला सामने आया है। इस पार्टी में छात्रों ने बीयर की बोतलें शेक कर फ्रोथ उड़ाई और केक कटिंग सेरेमनी में महिला प्रोफेसर भी शामिल रहीं। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बीयर की बोतलें खोल हवा में उड़ाया फ्रोथ

जानकारी के मुताबिक, घटना सरकारी कॉलेज हनुमना की है। रोज की तरह छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए क्लास में पहुंचे थे, लेकिन माहौल बर्थडे पार्टी में बदल गया। प्रोफेसर की टेबल पर केक सजाया गया और केक कटिंग शुरू हुई। जैसे ही प्रोफेसर ने एक छात्र को केक खिलाया, छात्रों ने बीयर की बोतलें खोलकर हवा में फ्रोथ उड़ा दिया, मानो किसी पार्टी में शैंपेन उड़ा रहे हों। इस दौरान कुछ छात्र तालियां बजा रहे थे, जबकि कुछ ने बीयर की गंध पर आपत्ति जताई। हालांकि किसी ने इस पार्टी को रोकने की कोशिश नहीं की।

महाकुंभ की भीड़ से बच्चों के साथ ट्रेन में फंसी महिला, जानें RPF के जवानों ने कैसे की मदद?

महिला प्रोफेसर पहले भी रह चुकी हैं विवादों में

इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद कॉलेज के अन्य प्रोफेसरों ने उच्च शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल महिला प्रोफेसर रीना पांडेय पहले भी विवादों में रह चुकी हैं।

उच्च शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए

उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक आरपी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच की जिम्मेदारी मऊगंज के केदार महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपी गई है और उन्हें दो दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। घटना ने कॉलेज प्रशासन और शिक्षण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।