India News MP (इंडिया न्यूज़),Viral Video: मध्य प्रदेश के सीहोर से एक हैरान करने वाला मामला निकलकर सामने आया है। आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर किस हद तक नीचे है। इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव क्षेत्र की हिंदी की शिक्षिका स्वयं हिंदी ठीक से नहीं लिख पा रही है। इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हास न लिखते हुए हंसी लिखा
आपको बता दें कि वीडियो में ऐसी ही स्थिति भैरूंदा तहसील के गांव श्यामपुर के 10वीं में देखने को मिल रही है, जिसमें स्कूल की हिंदी की अतिथि शिक्षिका नेहा ने हिंदी के रसों के नाम शृंगार के स्थान पर शंगार, भयानक के स्थान पर भयनक हास्य के स्थान पर हस्य, और हास्य रस का स्थायी हास न लिखते हुए हंसी लिखा।
ब्लैक बोर्ड पर सही नहीं लिख सकी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्यामपुर 10वीं में शिक्षण व्यवस्था से नाराज विद्यार्थियों के घर वाले स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान पालकों ने कक्षा 9वीं की हिंदी की शिक्षिका नेहा से ही सवाल पूछे । अभिभावकों को शिक्षिका के हाव-भाव से लगा कि यह विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पूरी तरह परिपूर्ण नहीं है तो उन्होंने अभ्यास के तौर पर शिक्षिका की परीक्षा भी ली, जिसमें फेल हो गई। शिक्षिका अभिभावकों के द्वारा किए गए सवाल में हिंदी के रसों के नाम और उनके स्थायी भाव ब्लैक बोर्ड पर सही नहीं लिख पाई । इसकी शिकायत भी अभिभावकों ने तुंरत प्राचार्य से की।