India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: फेमस होने की इच्छा में कई लोग क्या कुछ नहीं करते, लेकिन MP के शिव प्रसाद ने जिस हद तक जाकर यह कारनामा किया, वह सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। शिव प्रसाद ने 2022 में एक के बाद एक 4 चौकीदारों को मौत के घाट उतार दिया था।  उसकी इन हत्याओं के बाद भोपाल की अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया था, जिसमें उसने बताया था कि वह सिर्फ नाम कमाने के लिए यह सब कर रहा था। वह मूवी केजीएक के रॉकी भाई की तरह फेमस होना चाहता था। अब भोपाल कोर्ट ने शिव प्रसाद को एक और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है।

हत्याओं को अंजाम दिया

आपको बता दें कि  मामला भोपाल के खजूरी रोड इलाके का है, जहां 2022 में एक टाइल्स गोदाम में चौकीदार की हत्या कर दी गई थी।  कोर्ट ने सीरियल किलर शिव प्रसाद को इस हत्या का दोषी ठहराया। इससे पहले, उसने सागर जिले में 3  हत्याएं की थीं, जिसके बाद सागर कोर्ट ने भी उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पुलिस पूछताछ में शिव प्रसाद ने कहा कि वह फिल्म ‘केजीएफ-2’ के किरदार रॉकी भाई से प्रेरित था और गैंगस्टर बनने का सपना देखता था।  इस वजह से उसने इन हत्याओं को अंजाम दिया।

CCTV फुटेज को कोर्ट ने अहम सबूत माना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर 2022 में खजूरी रोड पुलिस को 1 मार्बल गोदाम में चौकीदार की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की और घटनास्थल से एक CCTV  फुटेज बरामद किया, जिसमें हत्या के बाद एक संदिग्ध शख्स खड़ा दिखा।  बाद में उस शख्स की पहचान शिव प्रसाद के रूप में हुई। इस CCTV फुटेज को कोर्ट ने अहम सबूत माना।