India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP में 24 फरवरी से 5वी और 8वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। 5वीं क्लास के एग्जाम 1 मार्च को और 8वीं के एग्जाम 5 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षाओं की तैयारी MP बोर्ड ने शुरू कर दी है। जिन स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है वहां परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा सभी परीक्षा केंद्रों पर बेंच और डेस्क की उपलब्धता आवश्यक है। तभी उसे परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। सेंटर बनाने के लिए स्कूलों में पानी, बिजली, फर्नीचर, शौचालर की व्यवस्था अनिर्वाय किया गाया है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से कराने के लिए तैयारी जोरों पर है।
आने-जाने में परेशान नहीं होना पड़ेगा
आपको बता दें कि प्रदेश भर में सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 3 से 5 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र चुने जाएंगे, ताकि छोटे-छोटे बच्चों को आने-जाने में परेशान नहीं होना पड़ेगा। गौरतलब है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक स्कूलों में 1 लाख 63 हजार फर्नीचर के लिए। 140 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था।