India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में रविवार को मौसम ने फिर करवट ली है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। ग्वालियर, मुरैना और छतरपुर समेत 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही रीवा संभाग के सभी जिलों में कोहरे का असर रहेगा। बारिश और कोहरे के कारण ठंड में इजाफा हो सकता है।
तापमान में भारी गिरावट दर्ज
शनिवार को इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। भोपाल और ग्वालियर संभागों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। वहीं, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में घना कोहरा छाया रहा। इसके अलावा नीमच, श्योपुरकलां, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना समेत कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिला।
इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को बैतूल, हरदा, खंडवा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, कटनी, दमोह, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्ना में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। साथ ही सिंगरौली, सीधी, रीवा और सतना में मध्यम कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है। प्रदेश में शहडोल जिले के कल्याणपुर शहर में सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके बाद रीवा में 5 डिग्री, मंडला में 5.4 डिग्री और उमरिया में 6.5 डिग्री रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
भोपाल में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 8.5 डिग्री रहा। वहीं, इंदौर का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री और AQI 78 दर्ज किया गया। ग्वालियर का AQI 306 तक पहुंच गया, जो प्रदूषण की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।