India News (इंडिया न्यूज),MP News: शिवपुरी जिले के करैरा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन विवाह पंचमी के अवसर पर 21 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

21 अनाथ बेटियों का रीति-रिवाज के..

कथा स्थल पर 21 अनाथ बेटियों का रीति-रिवाज के साथ विवाह कराया गया। बेटियों के विवाह पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वास्तव में कथा ऐसी होती है कि बेटियों का विवाह हो जाए। कथा तभी सफल होती है, जब असहाय बेटी का घर बस जाए। अगर हर कथा की शुरुआत ऐसे ही हो जाए तो कोई भी पिता कर्ज के बोझ तले नहीं दबेगा।

मुख्यमंत्री  मोहन यादव भोपाल..

मुख्यमंत्री  मोहन यादव भोपाल से ऑनलाइन जुड़े और विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद पंडित शास्त्री ने अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार को मंदिरों के अधिकार सनातन के लोगों को दे देने चाहिए, ताकि दान पेटियों का पैसा गौशाला, गुरुकुलम और गरीब बेटियों के विवाह में उपयोग हो सके उन्होंने महंत से कहा कि ससुराल से एक भी व्यक्ति बिना रंग लगाए न जाए। शास्त्री जी ने नारा दिया ‘जातिवाद को अलविदा कहो, हम सब हिंदू भाई-भाई हैं।’ गरीबी के कारण किसी को दूसरा धर्म नहीं अपनाना चाहिए।

सुनील पाल ने किया ऐसा खुलासा, “अपहरण” के बाद हुआ कुछ ऐसा जिसका नही लगाया जा सकता अंदाजा, जानें क्या है पूरी कहानी!