India News MP(इंडिया न्यूज़),mp news: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की। दरअसल, मंत्री टेटवाल जब भाषण दे रहे थे, तभी अज़ान शुरू हो गई और जैसे ही अज़ान की आवाज़ आई, मंत्री टेटवाल ने अपना भाषण रोक दिया। कुछ देर बाद जब अज़ान खत्म हुई और आवाज़ बंद हुई, तो उन्होंने फिर से अपना भाषण शुरू किया और कहा कि भगवान से डरो, वो एक ही है। इस दौरान टेटवाल ने एक श्लोक भी पढ़ा।

‘संभल हिंसा सरकार की …’, मुजफ्फरनगर में नरेश टिकैत का यूपी सरकार पर हमला; गन्ना रेट को लेकर कही ये बात

मंत्री  ने अजान के लिए रोका भाषण

राज्य मंत्री गौतम टेटवाल शाम को राजगढ़ जिले के सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र की मऊ ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का भूमि पूजन करने आए थे।कार्यक्रम के दरम्यान मंत्री टेटवाल मंच से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे, तभी शाम 7:15 बजे माइक से अजान की आवाज आने लगी। अजान की आवाज सुनते ही मंत्री टेटवाल ने अपना भाषण रोक दिया और फिर जब अजान खत्म हुई और आवाज बंद हुई तो उन्होंने दोबारा अपना भाषण शुरू किया।

‘ऊपर वाले से डरो, वो एक ही है’

अज़ान समाप्त होने के बाद मंत्री गौतम टेटवाल ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि सर्वशक्तिमान से डरो, वही एकमात्र है। उन्होंने एक श्लोक पढ़ते हुए कहा कि चाहे वो सर्वशक्तिमान हो या हम। सभी सबका भला चाहते हैं। सभी खुश रहें, सभी मिलजुल कर रहें। लेकिन कुछ लोग इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम् का श्लोक भी पढ़ा। अज़ान सुनकर मंत्री टेटवाल द्वारा अपना भाषण रोकने का वीडियो मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्यक्रम के बाद जब राज्य मंत्री गौतम टेटवाल से अज़ान की आवाज़ पर भाषण रोकने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सच है कि मैंने अज़ान के दौरान अपना भाषण रोक दिया था। अगर हम किसी धर्म का सम्मान करते हैं तो उनका दायित्व बनता है कि वे गंगा माता, गौ माता का सम्मान करें जो सनातन हिंदू समाज के स्वाभिमान के गौरव बिंदु हैं। उन्हें हमारे आराध्य का भी सम्मान करना चाहिए। अगर कोई हमारे धर्म का अपमान करता है तो हम उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वायरल होने के लिए लड़की ने सड़क किनारे किया ये काम, वीडियो देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे आप