India News (इंडिया न्यूज),MP News: नए साल का जश्न हर कोई अपने अंदाज़ में मना रहा है, लेकिन सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने 2025 की शुरुआत एक बेहद अनोखे अंदाज़ में की। नव वर्ष मनाने मैनपाट के दूरस्थ कोरवा और मांझी जनजाति के बीच पहुंचे और टोप्पो जी ने अचानक नाई बनने की ठान ली। बाल काटते हुए उन्होंने यह ऐलान किया कि यह महज़ हेयरकट नहीं, बल्कि सुशासन का पहला कदम है।

विधायक निकले प्रोफेशनल नाई

विधायक टोप्पो ने बाल काटने की प्रक्रिया के बीच जोर देकर कहा, “यह सिर्फ कैंची चलाना नहीं है, यह हमारे भविष्य को गढ़ने का प्रतीक है। विष्णु देव साय की सरकार ने सुशासन की बात कही थी, और हमने इसे बाल काटने से शुरू करने का निश्चय किया है।” मौजूद लोग पहले तो हैरान रह गए लेकिन जब विधायक ने किसी प्रोफेशनल नाई की तरह बाल काटने शुरू किए, तो ठहाके गूंजने लगे। कुछ लोग यह सोच रहे थे कि विधायक जी के हाथ में कैंची के बजाय माइक ज्यादा अच्छा लगता है। वहीं, बच्चों को मुफ्त में नया हेयरस्टाइल मिलते देख समुदाय के लोग भी खुश नज़र आए।

ओपी राजभर बोले-‘सपा और कांग्रेस के लोगों ने पी लिया है पाकिस्तान का पानी, उनका …’

नेता जी ने पढ़ाया सुशासन का पाठ

इस मौके पर विधायक ने कहा, “यह मत समझिए कि मैं केवल बाल काट रहा हूं। मैं भविष्य के नेताओं, वैज्ञानिकों और अधिकारियों को संवार रहा हूं। सुशासन का मतलब है हर कोने तक पहुंचना, चाहे वह कैंची लेकर क्यों न हो!” उनकी इस नई भूमिका ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। लोग मज़ाक में कह रहे हैं, “अब विधायक जी को मैनपाट का ‘हेयरकट हीरो’ घोषित कर देना चाहिए।” टोप्पो जी की इस पहल ने जनसंपर्क का नया ट्रेंड सेट कर दिया है।

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर क्यों उड़ाते हैं पतंग, जान लें पिछे का रहस्य