India News (इंडिया न्यूज),Shivpuri News: शिवपुरी  के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना अंतर्गत ग्राम मोहरा में 1 ही परिवार के 2 बच्चों की संदिग्ध मौत के बाद अंधविश्वास के चलते 1 महिला के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि मोहरा गांव में फूसा आदिवासी के 2  बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में 2-2 दिन के अंतराल पर मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना के बाद फूसा आदिवासी को संदेह हुआ कि उसके पड़ोसी रामकुमार की पत्नी प्रकाश आदिवासी ने तंत्र-मंत्र या टोटका किया है, जिससे उसके बच्चों की जान चली गई।

मारपीट शुरू कर दी

आपको बता दें कि इस संदेह के चलते बीते रोज जब रामकुमारी अपने घर के आंगन में बैठी थी, तब मंगल आदिवासी, फूसा आदिवासी, भुजवल आदिवासी और गजनलाल आदिवासी वहां पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने रामकुमारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घायल रामकुमारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।