India News (इंडिया न्यूज), Modi Government 11 Years : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद सुरेन्द्र नागर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 11 वर्षों में देश के हर वर्ग के हित में काम करके अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 11 वर्ष का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि यह कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प सिद्धि का स्वर्णिम काल बन गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के नए शिखर को छू रहा है। Modi Government 11 Years
- मोदी सरकार का 11 साल का कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प सिद्धि का स्वर्णिम काल : सुरेंद्र नागर
- हिसार में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र नागर ने कहा – पीएम मोदी ने देश की तरक्की के साथ गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी
Modi Government 11 Years : अब प्रधानमंत्री ने मंत्रियों व अधिकारियों की जवाबदेही तय की
भाजपा जिला कार्यालय हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेन्द्र नागर ने कहा कि इन 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जहां तरक्की की वहीं गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है। शासन अब सेवा है, सरकार अब सहभागी है और सुशासन अब संस्कृति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 वर्षों के दौरान केवल अपनी या पार्टी की नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के हितों की बात की है। पहले की सरकारों में जवाबदेही की कोई चर्चा तक नहीं होती थी, वहीं अब प्रधानमंत्री ने मंत्रियों व अधिकारियों की जवाबदेही तय की है।
घर-घर शौचालय बनाने की बात की तो विपक्ष ने मजाक उड़ाया था
नागर ने कहा कि पीएम मोदी ने लाल किला से स्वच्छ भारत व घर-घर शौचालय बनाने की बात की तो विपक्ष ने मजाक उड़ाया था। प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्प के चलते ये दोनों अभियान सिरे चढ़े हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में हमारे आविष्कारकों व वैज्ञानिकों को देश में उचित प्लेटफार्म नहीं मिलता था और उन्हें बाहर जाना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया, जिसका नतीजा मेक इन इंडिया के रूप में सबके सामने है।
Modi Government 11 Years : अब भारत में सुई से लेकर हवाई जहाजों का निर्माण हो रहा
सुरेन्द्र नागर ने कहा कि पहले कोई गरीब आदमी यदि खुद का या किसी परिजन का इलाज करवाता था तो उसे या तो कर्जा लेना पड़ता था या फिर जमीन या मकान बेचना पड़ता था। गरीब की पीड़ा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझा और आयुष्मान भारत योजना लागू की।
इस योजना के तहत कोई भी लाभपात्र पांच लाख तक का इलाज निशुल्क करवा सकता है। नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा दिया और कहा कि सुई से हवाई जहाज तक अपने देश में बनेंगे और आज इसका परिणाम सभी के सामने है। अब भारत में सुई से लेकर हवाई जहाजों का निर्माण हो रहा है। Modi Government 11 Years
इसी तरह नक्सलवाद पर काफी हद तक काबू पा लिया गया
सुरेंद्र नागर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने जिन जहाजों का प्रयोग किया उन पर मेक इन इंडिया लिखा हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और दुनिया के देशों ने इसका समर्थन किया है।
इसी तरह नक्सलवाद पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और अगले दो वर्षों में इसे पूरी तरह से नियंत्रित कर दिया जाएगा। मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नागर ने कहा कि चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाकर रेल चलाना ऐतिहासिक कार्य हुआ है। कोरोना काल में गरीबों व जरूरतमंदों को राशन देने, धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, महिला बिल सहित अन्य ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार ने लिए हैं। Modi Government 11 Years
पहले केवल सरकारें बनती थी, लेकिन काम नहीं होते थे
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि पहले केवल सरकारें बनती थी, लेकिन काम नहीं होते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार में विकास सहित हर क्षेत्र में काम ने गति पकड़ी है। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, महामंत्री आशीष जोशी व संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सह प्रभारी विक्रम कासनिया व राजकुमार शर्मा, रवि सैनी, सरोज सिहाग व प्रवीण जैन सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।