इंडिया न्यूज़ : देश की सबसे पुरानी मेट्रो सेवा कोलकाता मेट्रो ने आज यानी बुधवार को इतिहास रच दिया है। भारत पूरी दुनिया में इंजीनियरिंग के ऐसा नायाब उदाहरण पेश किया है कि आप दंग रह जायेंगे। मालूम हो, भारत में पहली बार किसी मेट्रो ने नदी के नीचे रफ्तार भरी है। ये मेट्रो हुगली नदी के नीचे चली है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो रेल ने हुगली नदी का सफर 11.55 मिनट में पूरा किया है।
हुगली नदी के नीचे से गुजरी मेट्रो ट्रेन
बता दें, मेट्रो रेल के उद्घाटन पर महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी भी स्टेशन पर उपस्थित थे। ट्रेन के पहुंचने पर रेड्डी ने हावड़ा रेलवे स्टेशन पर पूजा की.बाद में रैक नंबर एमआर-613 को हावड़ा मैदान स्टेशन पर पहुंचाया गया। वहीं रेलवे के महाप्रबंधक ने इस घटना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक ट्रायल रन अगले 7 महीनों तक चलेगा।
अंडरवाटर सुरंग बनाने में खर्च इतनी धनरशि
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, हुगली नदी के नीचे जो सुरंग बनी है। उसे बनाने में लगभग 120 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसकी कुल लंबाई करीब 10.8 किलोमीटर है। मालूम हो, इसमें 520 मीटर हिस्सा पानी के अंदर से गुजरेगा, जिसे पार करने में मेट्रो ट्रेन को 45 सेकंड का वक्त लगेगा।