Himachal’school
इंडिया न्यूज, शिमला।

प्रदेश में सोमवार से 8वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए नियमित तौर पर स्कूल खुलेंगे। जी हां, कोरोना के कारण काफी समय ये स्कूल बंद रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने जारी दिशा निर्देशों का स्कूल प्रबंधन को सख्ती से पालन करने को कहा है।

स्कूल के कमरे की क्षमता के अनुसार 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही एक कक्षा में बिठाया जाएगा और अन्य विद्यार्थियों की क्लास दूसरे कमरे में लगेगी। प्रार्थना सभा और खेल गतिविधियां नहीं होंगी। भोजनावकाश भी अलग-अलग होगा। वहीं पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बुलाने पर विचार दशहरे के बाद होगा। वहीं उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सभी शिक्षकों को जल्द दूसरी डोज लगवाने के आदेश दिए हैं।

Connect Us : Twitter Facebook