AIIMS Cyber Attack: दिल्ली AIIMS सर्वर हैकिंग मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि हांगकांग की दो ई-मेल आईडी से अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। इस मामले में दोनों ई-मेल का आईपी एड्रेस पता कर लिया गया है जिसमें चीन की भूमिका नज़र आ रही है।

AIIMS के सर्वर पर साइबर हमला

आपको बता दें कि 23 नवंबर को एम्स के सर्वर पर साइबर हमला हुआ था। जिसके चलते अस्पताल के सभी कंप्यूटर का एंटी वायरस लाइसेंस खत्म हो गया साथ ही अस्पताल के 4 सर्वर, 2 एप्लीकेशन सर्वर, 1 डाटाबेस और एक बैकअप सर्वर प्रभावित हुए।

IP एड्रेस आया सामने

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ने मामले में जांच कर हांगकांग की दो ई-मेल आईडी का भड़ाफोड़ कर इनका आईपी एड्रेस पता लगाया है। इनमें एक मेन मेल आईडी का आईपी एड्रेस 146.196.54.222 है और पता ग्लोबल नेटवर्क, फ्रांसिट लिमिटेड रोड डी/3 एफ ब्लाक-2, 62 युआन रोड हांगकांग -00852 है।

Also Read: नोएडा में स्कूटी सवार युवती को कार ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत