Alert In Kashmir
इंडिया न्यूज, जम्मू-कश्मीर:

भारत की खुफिया एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर में फिदायीन हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के हाइब्रिड आतंकवादी सुरक्षा बलों के कैंप और पोस्ट पर हमला करने की साजिशें रच रहे हैं। इस वारदात को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पीओके में बैठे सरगनाओं को निर्देश दिए हैं कि वह घाटी में बैठे अपने साथियों को हमला करने के लिए तैयार रहने को कहें। इनपुट मिलने के बाद वादी में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। सुरक्षा कैंपों की सुरक्षा बढ़ाते हुए बुलेट प्रूफ गाड़ियां तैनात कर दी गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक पीओके में बैठे जैश-ए मोहम्मद, लश्कर-ए तैयाबा और आरटीएफ संगठन जैसे दहशतगर्दों को आईएसआई ने हमले करने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में अब आतंकवादी सुरक्षा बलों को टारगेट करने की रणनीति बनाने में जुटे हैं। जिसकी भनक भारतीय खुफिया तंत्र को लग गई है।

आतंकियों की सरगर्मियां सर्दियों में तेज हो जाती हैं। बर्फ पड़ने से पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामुला समेत एलओसी के नजदीकी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो जाती है। वहीं पीओके से परिक्षण देकर आतंकवादियों को भारत में घुसने के लिए भेज दिया जाता है। पहाड़ियों बर्फ से ढक जाती हैं, जिसके चलते घुसपैठ की घटनाओं में कमी आ जाती है।

Read More : Tragic Accident in Uttarakhand उत्तराखंड के चकराता में दर्दनाक हादसा, खड्ड में गिरी सवारियों से भरी कार 13 की मौत, 4 घायल

Connect With Us: Twitter Facebook