India News (इंडिया न्यूज़), Ajay Jandial, Jammu and Kashmir: श्रीनगर 18 अगस्त 2023: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है कुपवाड़ा के माचिल सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल(बी एस ऍफ़ ) के इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने साझा ऑपरेशन में पांच AK राइफल्स सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
बी एस ऍफ़ को मिला था एक इनपुट..
जानकारी के मुताबिक बी एस ऍफ़ को एक इनपुट मिला था कि पाकिस्तान की तरफ से कुपवाड़ा सेक्टर के जरिये कश्मीर में एक बड़ी हथियारों की खेप की तस्करी की जानकारी मिली । जिसके आधार पर भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और BSF ने LOC के माछिल सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया। तीन दिनों की तलाशी अभियान के बाद सुरक्षाबलों ने 5 AK राइफल, 7 चाइनीज पिस्टल, 8 AK की मैगजीन, 15 पिस्टल की मैगजीन, 4 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किये है।
BSF ने सेना और पुलिस के साथ साझा की जानकारी..
सीमा सुरक्षाबल के प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार “BSF को एक पुख्ता जानकारी मिली थी की कुपवाड़ा सेक्टर नियंत्रण रेखा के माचिल इलाके से हथियारों की एक बड़ी खेप कश्मीर पहुँचाने की कोशिश होने वाली है। BSF ने इस जानकारी को सेना और पुलिस के साथ साझा किया जिसके बाद साझा ऑपरेशन शुरू कर तुरंत इलाके में अतिरिक्त नाकेबंदी की गई। तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षाबलों ने LOC फॉरवर्ड इलाके में राखी हथियारों की खेप को बरामद कर लिया।
पाकिस्तान की बड़ी साजिश को कर दिया नाकाम..
” सूत्रों की माने तो हथियारों की यह खेप नियंत्रण रेखा के पार से ओवर ग्राउंड वर्कर के जरिये हथियारों की खेप को जंगल में छुपा कर रखा गया था, और इसे इस तरफ पहुँचाने की आतंकिओं कि कोशिश थीं। मगर समय रहते सुरक्षाबलों ने करवाई करते हुए पाकिस्तान की इस बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। अब पुलिस मामला दर्ज कर इस बात की जाँच कर रही है कि आतंक की इस खेप से जुड़े सभी लोगों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा सके।
बोखलाया हुआ है पाकिस्तान
दरअसल कश्मीर में जयादातर आतंकी कमांडरों के सफाये के बाद पाकिस्तान बोखलाया हुआ है। क्योंकि कश्मीर में ट्रेंड आतंकिओं और हथियारों की भी कमी हो गई है। जिसके चलते जम्मू कश्मीर में किसी बड़े हमले को अंजाम नहीं दे पा रहा हैं । इसी कमी के चलते पाकिस्तान तारबंदी के पार बैठे आतंकियों और हथियारों को जम्मू कश्मीर पहुँचाना चाहता है ताकि जम्मू कश्मीर में चल रही शांति को भंग किया जा सके।