इंडिया न्यूज, श्रीनगर :
Attack On Temple जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को में उपद्रवियों ने बरघशिखा भवानी के मंदिर पर हमला कर मूर्तियां तोड़ दीं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली कि मट्टन पहाड़ पर बरघशिखा भवानी मंदिर को कुछ उपद्रवियों ने अपवित्र किया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। उपद्रवियों की इस वारदात को एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की आस्था पर प्रहार माना जा रहा है।
Attack On Temple कश्मीरी पंडितों की आस्था का केंद है मंदिर
बरघशिखा भवानी का मंदिर कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में मट्टन पहाड़ पर है। कश्मीरी पंडितों का यह आस्था का केंद्र है। बरघशिखा मंदिर पर ऐसे समय में हला किया गया है जब सरकार कश्मीर घाटी में पंडितों की वापसी की कोशिश में जुटी है।
Read More : Acid attack 2 सगी बहनों पर युवकों ने किया एसिड अटैक