India News (इंडिया न्यूज), Ajay Gohil, Raisen News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बरेली दौरे से पहले, बरेली नगर में नाबालिग को कट्टे की नोक पर अगवा करने की कोशिश की गई। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने नाबालिग को बचा लिया। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । पिता ने परिजनों और सामाजिक लोगो के साथ थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं आरोपी देव ठाकुर फरार हो गए हैं।
मंदिर जा रही युवती को कट्टे की नोक पर अगवा करने की कोशिश
बरेली नगर की किनगी रोड पर रात 8 बजे मंदिर जा रही युवती को कट्टे की नोक पर अगवा करने की कोशिश की गई। विरोध करते हुए युवती के द्वारा शोर मचाया गया। इस दौरान आसपास के युवाओं के द्वारा युवती को बचाया गया। आरोपी हवाई फायर कर भाग निकला। घटना के तत्काल बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी पीड़िता के द्वारा परिजनों को दी गई। पीड़िता के द्वारा परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
घटना के संबंध में बरेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ 365 और 307 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी और उसका परिवार घर से फरार है। घटना के विरोध में नगर के नागरिकों के द्वारा उक्त घटना का विरोध दर्ज कराते हुए, थाने में एसडीएम संतोष मुद्गल को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है।
Read More: पांच मिनट में बनाए शानदार रिज्यूमे, फटाक से मिल जाएगी जॉब