Bhind Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री आवास योजना में मालनपुर नगर परिषद में बड़ा घोटाला हुआ है। मालनपुर नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने जमकर गड़बड़ी की है। मालनपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष और स्थानित अधिकारियों पर घोटाला करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों ने आवास आवंटन में घोटाले और रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। मामले में सभी आवेदकों ने भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस से शिकायत की है।

गरीबों से मकान आवंटन के लिए मांगी रिश्वत

आपको बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष और स्थानीय अधिकारियों ने योजना में अपनी मनमानी करते हुए अपने रिश्तेदार व संबंधियों को आवास आवंटित करवा रहे हैं। सभी गरीब पात्र लोगों को इस योजना के तहत मकान नहीं दिए जा रहे हैं। गरीबों से मकान आवंटन के नाम पर नगर पालिका के कर्मचारी 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

कलेक्टर ने मामले में सर्वे दल का किया गठन

जानकारी दे दें कि शिकायतकर्ता ने कहा है कि नगर परिषद मालनपुर में दस-दस हजार रुपए लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का आवंटन किया जा रहा है। कलेक्टर सतीश कुमार एस से शिकायतकर्ता ने विधिवत जांच कर वेद अपात्रों के नाम लिस्ट से हटाने की मांग की है। सतीश कुमार ने मामले में जांच हेतु सर्वे दल का गठन कर दिया है। नगर पालिका सीएमओ को कलेक्टर ने इस मामले को लेकर नोटिस जारी किया है।

मामले को लेकर कलेक्टर सतीश कुमार एस ने कहा है कि यदि गठित जांच टीम द्वारा तीन दिवस में सही जांच प्रस्तुत नही की जाती है तो निलंबन का प्रस्ताव भी करेंगे।

Also Read: कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुकेश नायक के बिगड़े बोल, कहा- ‘सीईओ करता है मंत्री के टॉयलेट साफ’

Also Read: गरीबों के हक का राशन खाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 250 बोरी चावल जब्त