India News(इंडिया न्यूज), BJP Ground Report: मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव की तैयारियां जोरों पर कर रही हैं। केंद्र और प्रदेश के साथ-साथ जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है उन नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 15 सूत्रीय निर्देशों की ग्राउंड रियलटी जानने के लिए बीजेपी ने प्रदेशभर के जिलों में अपने नेताओं को भेजा है। ये नेता जिले में जाकर अमित शाह के द्वारा दिए गए निर्देशों पर कितना काम किया गया इसकी समीक्षा करेंगे।

इसके साथ ही उसकी पूरी जानकारी एकत्रित कर रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यलय में सौपेंगे। यह काम बहुत ही प्रमुखता से पार्टी के आला पदाधिकारी कर रहे हैं। इसके साथ ही ये नेता 79 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर क्या माहौल है और बाकी की सीटों का भी फीडबैक लेकर प्रदेश संगठन को दे सकते हैं।

रियलटी जानने के लिए बनाई है टीम

दरअसल अमित शाह ने इससे पहले अपने भोपाल दौरे के दौरान पार्टी को 15 बिंदुओं पर काम करने के निर्देश दिए थे। उनके इन बिंदुओं पर कितना प्रभावी रूप से काम हो रहा है। इसे लेकर प्रदेश संगठन ने यहां से नेताओं को भेजकर ग्राउंड रियलटी जानने के लिए टीम बनाई है। इसके लिए संगठन ने गुरुवार यानी 28 सितम्बर की रात को प्रदेश भाजपा दफ्तर में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में 50 से ज्यादा नेता और विधायक एवं सांसदों को बुलाया गया।

इसके बाद यह तय हुआ कि एक-एक नेता या पदाधिकारी को दो-दो जिलों में भेजा जाएगा और वह अमित शाह के 15 बिंदुओं वाले निर्देश पर जिलों में क्या-क्या और कितना काम हुआ इसकी पूरी रिपोर्ट लेकर संगठन को सौपेंगे।

गृहमंत्री अतिम शाह ने दिया निर्देश

गृहमंत्री अतिम शाह के निर्देशों पर किए गए कामों की समीक्षा की जाए। इस बैठक में यह भी तय हुआ था कि एक अक्टूबर को यह रिपोर्ट भोपाल पहुंच जाना चाहिए। इसके लिए इन सभी नेताओं और पदाधिकारियों को 30 सितम्बर और एक अक्टूबर को में जिलों में भेजे जाने का तय हुआ। शुक्रवार सुबह फिर इसे लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला अध्यक्षों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रमुख नेताओं ने इन बिंदुओं को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्हें यह भी बताया कि शाह के दिए निर्देशों का कितना पालन हुआ उसकी रिपोर्ट तैयार रखें। सभी जिला अध्यक्षों को यह भी बताया गया कि शाह के निर्देशों की समीक्षा करने के लिए किस नेता को किस इलाके में भेजा जा रहा है।

Read more: